टीकमगढ़: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक परिवार ट्रेन के सामने कूद गया। इस घटना में पति पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा वहां से भाग गया। बेटे ने रोते हुए बताया कि पुलिसकर्मी है पूरे परिवार को जेल में डालने की धमकी दी थी इसलिए मम्मी-पापा और बहन ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों ने शवों को देखा तो पुलिस को घटना की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें – इंदौर के डॉक्टर के बेटे की कानपुर में हत्या, शादी में हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक मृतक लक्ष्मण रामदेव का बेटा 3 दिन पहले पड़ोस में खेल रहा था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले रिछारिया परिवार में चोरी हो गई। इस मामले में रिछारिया परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लक्ष्मण के बेटे पर लगा दिया। पुलिस ने इसी मामले में उससे पूछताछ की थी। इसी से डरकर लक्ष्मण में परिवार सहित आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें – खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़ी दूसरी मालगाड़ी, इंजन में लगी आग, एक की मौत
हालांकि पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। ग्रामीण नंदराम ने बताया कि लक्ष्मण नामदेव ने उसे बताया था कि रिछारिया परिवार ने उसके बेटे पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने उसके बेटे और उसे थाने में बुलाया और पूरे परिवार को जेल में डालने की धमकी दी थी। रिछारिया परिवार ने 20 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण ले जाने का आरोप लगाया था।



