पड़ोसी ने लगाया छेड़छाड़ का झूठा आरोप, परेशान होकर युवक ने दी जान

0
50

हिसार: हरियाणा के हिसार में एक युवक ने छेड़छाड़ के आरोपी से परेशान होकर जहर खा लिया। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें आरोपियों के नाम है। इसके साथ ही पत्नी बच्चे को आई लव यू लिखा। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें – बालाघाट में मुठभेड़,दो महिला नक्सली ढेर

मृतक के साले जितेंद्र ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2009 में विजेंद्र के साथ हुई थी। 8 महीने पहले दोनों हिसार में एक कमरा किराए पर लेकर रहने लगे कुछ दिनों पहले बहन और जीजा साले के पास पहुंचे और बताया कि उनकए पड़ोसी नाबालिग ने उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है जबकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है।

ये भी पढ़ें – पड़ोसी ने बेटे पर लगाया चोरी का आरोप,परिवार में ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

जितेंद्र के मुताबिक जीजा ने उसे बताया था कि नाबालिग ने उस पर आरोप लगाकर उसे जूते मारे। डर के कारण उसने माफी भी मांग ली। इसके बाद पड़ोसियों ने दूर जाकर रहने की सलाह दी। इस पर बहन और जीजा क्वार्टर में आकर रहने लगे। इसके बाद भी नाबालिग का परिवार उन्हें परेशान कर रहा था। इसी से तंग आकर जीजा ने जहर खा लिया। तीन दिन तक जंग लड़ने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें – इंदौर के डॉक्टर के बेटे की कानपुर में हत्या, शादी में हुआ था विवाद

मरने से पहले जीजा ने सुसाइड नोट लिखा है।  उसने लिखा- मैं जितेंद्र और मेरी पत्नी उषा और मेरी जान अर्पित आदि हमारा बहुत अच्छा और खुशहाल जीवन था। परंतु आज मैं अपनी जिंदी समाप्त कर रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार संदीप, उसकी पत्नी नीतू, उसकी बेटी, संदीप की मां, बाप, संदीप का साला, उसका मामा का लड़का जो कि महावीर कॉलोनी में रहता है। मुझे ये सभी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इन सभी के डर से अपनी जान दे रहा हूं।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here