जयपुर: घर के बाहर खेल रही बच्चियों पर पड़ोसी महिला ने खौलता पानी डाल दिया। चीखती-चिलाती बच्चियां अपने घर पहुंची। दोनों के हाथ-पैर, मुंह और सिर बुरी तरह से जल गए थे और फफोले पड़ गए थे। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना राजस्थान के जयपुर की है।
ये भी पढ़ें- ऑटो में ड्राइवर ने छात्रा से की छेड़छाड़, घबराकर बाहर कूदी
मालवीय नगर में दिलीप और प्रदीप का मकान है। दीपक के सात साल की बच्ची वंशिका है और प्रदीप के 5 साल की बच्ची काव्या है। मंगलवार शाम करीब 7 बजे दोनों घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोस की महिला वीणा ने दोनों को अपने घर बुलाया। पहले उनकी पिटाई की, फिर खौलता पानी डाल दिया। गर्म पानी डालते ही बच्चियों जाेर-जोर से चिल्लाने लगी और इसी हालात में घर पहुंची। दोनों का शरीर बुरी तरह से झुलस चुका था। हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर फफोले निकल आए हैं, जबकि चेहरा भी बुरी तरह से झुलस चुका है।
ये भी पढ़ें- चार बच्चों के पिता के साथ भागी दो बच्चों की मां, पत्नी बोली-सौतन से कोई दिक्कत नहीं
बच्चियों की हालत देख परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्चियों का इलाज कराने के बाद उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत की। इस दौरान वीणा के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक बीमार चल रही है। उसका ससुराल भीलवाड़ा में है और पिछले 6 से 7 महीने से पीहर में ही रह रही है। वीणा के भी एक 8 साल की बच्ची है।



