इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद ग़म में डूबे रघुवंशी परिवार पर अब एक नया विवाद छा गया है। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि सचिन ने उससे मंदिर में शादी की थी और दोनों का डेढ़ साल का बेटा भी है, जिसे वह अब अपनाने से इनकार कर रहा है।
मंगलवार दोपहर महिला अपने बेटे के साथ सचिन के घर पहुंची और जमकर हंगामा किया। महिला ने कहा कि वह चाहती है कि सचिन उसे और उसके बेटे को अपनाए और परिवार का हिस्सा बनाए। लेकिन सचिन उससे दूरी बना रहा है।
सचिन ने कहा- महिला ब्लैकमेल कर रही है
हंगामे के दौरान सचिन रघुवंशी घर छोड़कर निकल गया। उसका कहना है कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और महिला उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है।महिला का दावा है कि अदालत में बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया गया था और रिपोर्ट में साबित हुआ कि बच्चा सचिन रघुवंशी का ही है। बावजूद इसके सचिन ने न तो शादी को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा और न ही बच्चे को अपनाया।
ताला लगाकर किया बंद, फिर भाग निकला सचिन
महिला ने आरोप लगाया कि जब वह मंगलवार को रघुवंशी निवास पहुंची, तो सचिन की मां ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और सचिन भागने की कोशिश में अपनी कार लेकर निकल गया। मैंने उसे गेट पर रोकने की कोशिश की, लेकिन वह मेरी बात सुने बिना चला गया,।
कोर्ट में पेश किए शादी के वीडियो और रस्मों के सबूत
महिला ने दावा किया है कि मंदिर में हुई शादी के वीडियो और सारे धार्मिक रीति-रिवाजों के प्रमाण उसके पास हैं, जो कोर्ट में पहले ही जमा कराए जा चुके हैं। उसने आरोप लगाया कि सचिन और उसके परिवार ने उसे और उसके बच्चे को समाज से जानबूझकर अलग रखने की कोशिश की। हर बार मेरा अपमान हुआ। अगर सचिन ने शादी को सम्मान से निभाया होता, तो आज ये नौबत नहीं आती,।
बता दें कि सचिन का छोटा भाई राजा रघुवंशी 11 मई को सोनम रघुवंशी से शादी के बंधन में बंधा था। 20 मई को दोनों हनीमून पर शिलॉन्ग रवाना हुए थे। इसके बाद 23 मई से दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव शिलॉन्ग की एक खाई से बरामद किया गया। पोस्टमार्टम में पता चला कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। मामले की जांच चल रही है और इसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ चुके हैं।




