बाड़मेर: राजस्थान में एक बार फिर नवजात लावारिस मिला है। खेत में काम कर रही महिलाओं को जब रोने की आवाज सुनाई दी, तो फसलों के बीच खोज शुरू की। कुछ देर बाद नवजात दिखा। उसके शरीर पर कीड़े रेंग रहे थे। उसकी हालत देख महिलाओं के रोंगटे खड़े हो गए। महिलाओं ने नवजात को उठाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामला बाड़मेर जिले के सेड़वा कटारिया गांव का है।
ये भी पढ़ें- पिस्तौल लेकर पेट्रोल पंप में घुसे बदमाश, तीन मिनट में लाखों लूटकर हो गए फरार
सेड़वा स्थित कारटिया गांव के खेत में सोमवार सुबह करीब 11 बजे कुछ महिलाएं काम कर रही थीं। पास के खेतों में बाजरे की फसल लगी है, जहां से नवजात के रोने की आवाज आ रही थी। बड़ी-बड़ी फसलों के बीच बच्चे को खोजना आसान नहीं था, लेकिन महिलाओं ने कुछ देर की मशक्कत के बाद नवजात को खोज निकाला।
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड पर किया कमेंट, पब से लेकर सड़कों तक चले लात-घूंसे
नवजात के पूरे शरीर पर कीड़े रेंग रहे थे। से-तैसे महिलाएं उसे लेकर बाहर आईं। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को हॉस्पिटल लेकर पहुंची।
ये भी पढ़ें- ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटे थे 12 करोड़ के मोबाइल, इंदौर में पकड़ाया ट्रक
सेड़वा सीएचसी के डॉक्टर ओपी सैनी ने बताया कि सीएचसी में नवजात को लाए थे। नवजात के पूरे शरीर में जगह-जगह कीड़े पड़े हुए थे। डॉक्टरों की टीम ने कीड़ों को बाहर निकाला है। ऐसा लग रहा है कि 2 से 3 दिन पहले ही उसका जन्म हुआ है। फिलहाल बच्चे की तबीयत ठीक है। बेहतर इलाज के लिए उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।



