दहेज़ में मोटरसाइकिल मांग रहे थे ससुरालवाले, नहीं मिली तो कर दी हत्या

0
134

देवरिया: दहेज़ के लिए ससुरालवालों महिला की हत्या कर उसका शव फेंककर फरार हो गए। बिहार के देवरिया में एक महिला का शव झाड़ियों में पड़ा मिलने के बाद मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि दहेज़ में बाइक नहीं मिलने से ससुरालवाले नाराज थे और लगातार उससे मांग कर रहे थे। इसी के चलते महिला की हत्या की गई है। मृतका के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- लालटेन से झोपड़ी में लगी आग, बच्ची को बचाने में झुलसी गर्भवती महिला

जानकारी के मुत्याबिक, सोमवार को बर्दगोनिया गांव के कुछ लोगों ने झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। लोगों ने बताया कि कुछ लोग ट्रैक्टर से आए और लाश को यहां फेंककर भाग गए। कुछ देर बाद मृतका के भाई रतन चौहान को खबर लगी कि उसकी बहन का शव मिला है। वह तुरंत थाने पहुंचा और मामले में शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें- तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी की कर दी हत्या, शराब पीने के बाद हुआ था विवाद

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अर्चना की शादी 12 मई 2022 को दुर्गेश चौहान से की थी। उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से बेटी को विदा किया था लेकिन ससुराल पहुंचने के बाद बेटी पर मोटरसाइकिल लाने का दबाव बनाए जाने लगा। ससुरालवाले उसके साथ मारपीट करने लगे और उसे प्रताड़नाए देने लगे।

ये भी पढ़ें- स्कूटी सवार दंपत्ति को ट्रक ने कुचला, सड़क पर बिखरा शव

घटना से 25 दिन पहले जब वह बेटी का हाल जानने उसके ससुराल पहुंचे तो बेटी ने उन्हें आपबीती बताई। उसने अपने पिता को बताया कि अगर वो दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देंगे तो ससुराल वाले उसे जान से मार देंगे। इसके बाद उन्होंने बेटी के ससुराल वालों को समझाया कि वो मोटरसाइकिल देने में सक्षम नहीं है और उनकी बेटी को प्रताड़ित ना किया जाए। फिर वह गांव लौट आए लेकिन 5 दिसंबर को उनकी बेटी की लाश मिली।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here