गर्ल्स कॉलेज की परीक्षा में पूछे गए आपत्तिजनक सवाल, पेपर रद्द

0
106

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा के एक कॉलेज में परीक्षा में पूछे गए सवालों को एल्क्र विवाद खड़ा हो गया है। यहां एक निजी गर्ल्स कॉलेज में इंटरनल एग्जाम में सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल किए गए। सवाल इतने अश्लील थे कि छात्राओं को उसके जवाब देने में भी शर्म आ रही थी। हालांकि, पेपर परीक्षा से अफ्ले आउट हो गए, जिसे प्रिंसिपल ने रद्द कर दिया है। कॉलेज प्रशासन मामले की जांच कर पेपर बनाने वाले प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा है।

ये भी पढ़ें- IPS अमित लोढ़ा निलंबित, बनाई थी ‘खाकी’ वेब सीरीज

जानकारी के मुताबिक़, गर्ल्स कॉलेज में र्सनालिटी डेवलपमेंट सब्जेक्ट का टेस्ट लिया जाना था। पेपर परीक्षा से पहले ही आउट हो गया, जिसमें आपत्तिजनक सवाल थे। प्रिंसिपल डॉ. एके चौरे ने कहा कि, उन्हें कुछ छात्राओं का शिकायती आवेदन मिला है। पेपर में मनोविज्ञान सेक्शन में इन सवालों का जिक्र है। कॉलेज की छवि खराब करने के लिए शिकायती आवेदन दिया गया है। इसमें एक प्रोफेसर का ही हाथ है।

प्रिंसिपल को दिए शिकायती आवेदन में छात्राओं ने बताया कि, पर्सनालिटी डेवलपमेंट सब्जेक्ट में साइकॉलोजी की एक बुक से क्लिनिकल सवाल लिए गए। ये सिलेबस से हटकर हैं। सवाल इतने आपत्तिजनक और अश्लील हैं कि इनके जवाब देने में शर्म आ रही है। पूरा एग्जाम पेपर सिलेबस से अलग है। फर्स्ट ईयर की कई छात्राओं की उम्र 18 साल से भी कम है। छात्राओं की शिकायत के बाद कॉलेज मैनेजमेंट ने इस एग्जाम पेपर को रद्द कर दिया।

ये भी पढ़ें-  स्कूल में डांस करते हुए गिरी छात्रा, अस्पताल में मौत

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एके चौरे का कहना है कि, कुछ छात्राओं ने प्रश्न-पत्र पर आपत्ति जाहिर की, इसलिए मैंने तत्काल उस प्रश्न पत्र को रद्द करने के निर्देश दिए। अभी एग्जाम नहीं हुए हैं। इस आवेदन में जिन छात्राओं के नाम लिखे गए हैं, वे सेकेंड ईयर की हैं। जिनके साइन हैं, उन छात्राओं ने मना कर दिया कि हमने साइन नहीं किए हैं। इस मामले में एक प्रोफेसर की भूमिका है। विभागीय जांच के आदेश जारी कर वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है।

जानिए, एग्जाम पेपर में दिए गए आपत्तिजनक सवाल

  • मुझे कभी-कभी यह चिंता हो जाती है कि कहीं मैं नपुंसक न हो जाऊं ?
  • विपरीत लिंग के व्यक्ति से मिलने पर मुझे कुछ घबराहट सी मालूम होती है ?
  • बुढ़ापे से शारीरिक शक्ति के क्षीण होने की संभावना मुझे सताया करती है ?
  • कभी-कभी मैं यह सोचकर परेशान हो जाता हूं कि क्रोध में मैं किसी की हत्या न कर दूं या भारी नुकसान न पहुंचा दूं ?

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here