इंदौर: इंदौर में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डीजल भराते समय बस के टैंक में ब्लास्ट हो गया। इसके बाद ड्राइवर ने तुरंत वहां से बस आगे बढ़ाई। देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई। यात्रियों ने बस से उतर कर अपनी जान बचाई। इस घटना में ड्राइवर पूरी तरह से झुलस गया है।
जानकारी के मुताबिक बस हरदा से इंदौर आ रही थी। तभी नेमावर रोड पर एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए रुकी। ड्राइवर कपिल कोरकू ने टैंक खोला और पंप से नोजल लेकर डीजल भरना शुरू ही किया था कि अचानक आग की लपट निकली और कपिल धूं-धूं कर जलने लगा। कपिल ने पंप का नोजल दूर फेंका और जलता हुआ पंप से दूर भाग गया। गनीमत रही कि आग पंप तक नहीं गई और बस के टैंक में जलती रही। पंपकर्मियों ने लपटे देख शोर मचाया और यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। तभी दूसरा ड्राइवर लक्ष्मण सिंह बस में चढ़ा और बस को पंप से करीब 200 मीटर दूर लेकर आ गया। जैसे ही उसने बस खड़ी की, वह आग का गोला बन गई।



