रिवर्स होकर खाई में पलट गई यात्री बस, 15 घायल

0
52

बदनावर: मध्यप्रदेश के बदनावर में शुक्रवार सुबह हादसा हो गया है, जिसमें 15 यात्री घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि एक यात्री बस हादसे का शिकार हुई है। खड़ी बस अचानक रिवर्स हुई और पीछे जाते हुए खाई में पलट गई। हादसे में यात्री चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें- साधु के भेष में आया मुस्लिम युवक, भविष्य देखने के बहाने महिला से की छेड़छाड़

जानकारी के मुताबिक़, हादसा पेटलावद रोड पर सुबह 4:30 बजे हुई। हमदाबाद से उज्जैन होकर इंदौर आ रही बस यात्रियों को टॉयलेट के लिए रुकी थी। इस दौरान कई यात्री उतर गए। तभी बस अचानक रिवर्स हुई और पीछे जाते हुए सड़क की साइड में खाई में उतरकर पलट गई। कई यात्री बस में ही बैठे थे, जिन्हें चोट आई है।

ये भी पढ़ें- काम पर नहीं जाने से नाराज था मालिक, पीट-पीटकर कर दी नौकर की हत्या

बताया जा रहा है कि अधिकांश यात्री महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे। हादसे में एक महिला का हाथ बस में फंस गया, जिसे करें की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया। बस में करीब 40 सवारी थी और लगेज से पूरी बस भरी हुई थी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here