ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बिजली विभाग के गार्ड के साथ लोगों ने झूमाझटकी की है। उसकी वर्दी भी फाड़ दी। घटना उस समय हुई जब बिजली विभाग की टीम बकाए बिल वाले मकानों के बिजली कनेक्शन काटने गई थी। कुछ लोगों ने बीचबचाव कर गार्ड को बचाया। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि बिजली कर्मचारी एक मोहल्ले में बकाया बिल होने के कारण बिजली विभाग की टीम कनेक्शन काटने पहुंची थी। यहां टीम को देख महिलाओं ने उनके साथ बदसलुकी शुरू कर दी। टीम के साथ गाली-गलौज कर उन्हें भगाने की कोशिश की। इस दौरान एक व्यक्ति साथ पहुंचे गार्ड की बंदूक छीनने लगा। उसे बचाने आए व्यक्ति से भी स्थानीय लोग झगड़ा करने लगे। लोगों की गार्ड की वर्दी तक फाड़ दी।
बिजली कर्मचारी और गार्ड ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। वहीं, महिलाओं ने भी पुलिस थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी घरों में घुसकर उनके साथ बदतमीजी कर रहे थे। इसी का उन्होंने विरोध किया है।




