इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदि था।पुलिस ने पूरे ही मामले में मर्ग कायम कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल गुरुवार दोपहर जांच अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान गांधीनगर थाना क्षेत्र के बांगड़दा मल्टी में रहने वाले राजू पिता रमेश मराठा के रूप मे हुई है। राजू मूलतः महाराष्ट्र का रहने वाला था जो काफी समय से इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था।मृतक के परिजन के अनुसार मुस्ताक राजू शराब पीने का आदी था औऱ रोजाना शराब के नशे में ही घर आता था।कल भी राजू शराब के नशे में घर घर आया था।जिसने अपने कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी, परिजनों द्वारा किसी से विवाद की बात से भी साफ इंकार किया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।




