गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने शराब के नशे में लगाई फांसी पुलिस मामले की जांच में जुटी।

0
126
suicide

इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदि था।पुलिस ने पूरे ही मामले में मर्ग कायम कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


दरअसल गुरुवार दोपहर जांच अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान गांधीनगर थाना क्षेत्र के बांगड़दा मल्टी में रहने वाले राजू पिता रमेश मराठा के रूप मे हुई है। राजू मूलतः महाराष्ट्र का रहने वाला था जो काफी समय से इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था।मृतक के परिजन के अनुसार मुस्ताक राजू शराब पीने का आदी था औऱ रोजाना शराब के नशे में ही घर आता था।कल भी राजू शराब के नशे में घर घर आया था।जिसने अपने कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी, परिजनों द्वारा किसी से विवाद की बात से भी साफ इंकार किया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here