धार: मध्यप्रदेश के धार से एक पुलिस का असली चेहरा उजागर कर देने वाली खबर सामने आई थी, जिसमें नालछा थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवक को वारंटी बताकर थाने लाया गया और फिर उसे अर्धनग्न कर डंडों से पीटा गया। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों ने उसकी पत्नी से भी बदसलूकी की। घटना के उजागर होने के नाद एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।।बताया जा रहा है कि जिस युवक के साथ बर्बरता की गई है वो वारन्टी है ही नही। जो पुलिसकर्मी युवक को थाने लाएये वह सभी नशे में थे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर नालछा थाने में अर्धनग्न अवस्था में बैठे एक युवक का फोटो वायरल हो रहा था। नालछा थाने में कुर्सी से बंधे इस युवक की पुलिस द्वारा पिटाई करने का आरोप था। उसकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया था। इस घटना के सामने आने के बस एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने नालछा थाना टीआई जयराज सोलंकी को लाइन भेजकर उनकी जगह टीआई रोहित कछावा को नालछा थाने के पदस्थ कर दिया है।



