सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल पर अश्लील हरकत करने का आरोप, छात्राओं ने दर्ज कराई शिकायत

0
76

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है । 12वीं क्लास की दो छात्राओं ने पुलिस थाने पहुंचकर प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल हर दिन कैबिन में बुलाकर गलत हरकत करते हैं। विरोध करने पर प्रैक्टिकल एग्जाम में फेल करने की धमकी देते हैं। एग्जाम खत्म होने के बाद छात्राएं पुलिस के पास पहुंची है।

ये भी पढ़ें – BSC की छात्रा ने किया सुसाइड, पेपर बिगड़ने से तनाव में थी

पुलिस के मुताबिक पन्ना के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर सीएम राइज माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राओं ने प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ शिकायत आवेदन दिया है। छात्राओं का कहना है कि स्कूल में दो बार प्रार्थना होती है। इस दौरान लड़कियों की लाइन सीधी करवाने के लिए प्राचार्य करीब आते हैं और गलत हरकत करते हैं।

ये भी पढ़ें- हत्या कर शव के किए आठ टुकड़े, बोरियों में भरकर नाले में फेंके

वार्षिकोत्सव के दौरान भी प्रिंसिपल ने हमें बुलाया और रुकने के लिए कहा। उस समय भी फोटो खिंचवाने के बहाने करीब आए और अश्लील हरकतें करने लगे। हमने विरोध किया तो धमकी देने लगे कि तुम्हें 12वीं की परीक्षा में कोई पास नहीं करा पाएगा। इससे हम डर गए और चुप रहे। अब परीक्षा खत्म होने के बाद हमने शिकायत दर्ज कराई है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here