IAS अफसर के बेटे ने की आत्महत्या, खुद को मारी गोली

0
212
suicide

पंजाब: पंजाब में सीनियर आईएएस अफसर के बेटे ने आत्महत्या कर ली है। अफसर के बेटे ने खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- कंप्यूटर ऑपरेटर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- गर्लफ्रेंड को ना करें परेशान

पंजाब के 2008 बैच के सीनियर IAS अफसर संजय पोपली के बेटे ने चंडीगढ़ में सुसाइड कर लिया। संजय पोपली को पिछले हफ्ते ही भ्रष्टाचार के आरोप में पंजाब विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। उन पर सीवरेज बोर्ड में रहते हुए 7.3 करोड़ रुपए के सीवरेज प्रोजेक्ट में 1% कमीशन मांगने का आरोप है। उस समय संजय पोपली पंजाब सरकार में पेंशन महकमे में निदेशक के पद पर तैनात थे।

ये भी पढ़ें- निलंबित DSP का डिमोशन, बनाए गए निरीक्षक

विजिलेंस ब्यूरो के अनुसार करनाल के एक सरकारी ठेकेदार संजय कुमार ने अधिकारी संजय पोपली और वत्स के खिलाफ शिकायत की थी। उसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। ठेकेदार संजय कुमार ने आरोप लगाया कि संजय पोपली पिछली कांग्रेस सरकार में वाटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड के सीईओ थे। तब उन्होंने उससे कमीशन की मांग की।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here