भोपाल: पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित चल रहे सीनियर आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को राहत मिलती दिल्खाई नहीं दे रही है। राज्य शासन ने उनके निलंबन की अवधि तीन महीने के लिए और बढ़ा दी है। अब वह 22 जुलाई,2022 तक निलंबित रहेंगे। पुरुषोत्तम शर्मा को पिछले साल सितंबर में निलंबित कर दिया थ। उस समय वह लोक अभियोजन संचालनालय में संचालक पद पर पदस्थ थे।

दरअसल, 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का संचालक लोक अभियोजन संचालनालय में पदस्थापना के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में ने पत्नी के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे थे। इसको लेकर पत्नी के साथ घरेलू हिंसा किए जाने का मामला मानते हुए उन्हें राज्य शासन ने 29 सितंबर 2020 को निलंबित कर दिया था।
ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर चेकिंग में IPS अफसर के बैग से निकली अनोखी चीज… सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
शुरुआत में उनकी निलंबन अवधि को 60 दिन रखा गया था, लेकिन एक बार फिर आईपीएस शर्मा की निलंबन अवधि को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। उनकी ये अवधि 27 मार्च को ख़त्म होनी थी लेकिन इसे एक बार फिर बढ़ा दिया गया है।



