12 साल के बच्चे का दर्द, शारीर के हर हिस्से पर जख्म, कई बार हुआ कुकर्म, भागने पर जला दिए तलवे

0
1084

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में 12 साल के बच्चे के साथ क्रूरता की सारी हदें पार हो गई है। बच्चे के दर्द को जिसने सुना, उसकी रूह कांप गई। बच्चे पर दंपत्ति ने इतने जुल्म किए कि उसके शारीर के हर हिस्से पर जख्म है। बच्चे से 7 महीने से धुप नहीं देखी। शराब के नशे में पति ने पत्नी के सामने कई बार उससे कुकर्म किया। जब उसने वहां से भागने की कोशिश की तो उसके तलवे जला दिए। मारपीट करने की आवाज बाहर नहीं जाए इसके लिए स्पीकर पर तेज आवाज में गाने चला देते थे।

ये भी पढ़ें- व्यापारियों को टारगेट कर जाल में फंसाती थी महिला, फिर गैंग में शामिल वकील देते थे धमकी

बिहार का रहने वाला है मासूम

नाबालिग मूल रूप से हयाघाट बिलासपुर दरभंगा बिहार का रहने वाला है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। एक दिन उसने पिता से पैसे मांगे, तो पिता ने कमाने के लिए कहा। इसके बाद पिता ने गांव के ही रहने वाले उनके परिचित रुही परवीन और मोहम्मद रियाज के साथ जयपुर में काम करने के लिए भेज दिया। यहां दंपत्ति ने उसे चूड़ी बनाने के काम में लगा दिया। उसे सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक काम में लिया जाता। भूख लगने पर पानी और बिस्किट दे दिया जाता। तबीयत खराब होने पर उसे दवा दिलाने के बजाए उसके साथ मारपीट किया करते थे।

ये भी पढ़ें- सोती हुई मासूम को उठाकर ले गया दरिंदा, फिर किया रेप

मौका पाकर पड़ोसी की छत पर आया मासूम

एक दिन रूही परवीन ने बच्चे को छत पर सफाई करने भेजा था। इस दौरान बच्चे ने हिम्मत दिखाई और पड़ोसी की छत पर रेंगता हुआ पहुंचा। जहां से वह बच्चा सीढ़ियों से होता हुआ रोड तक आ गया। बच्चे को सड़क पर रेंगता देख लोगों ने उसे उठाया। पुलिस को फोन किया। बच्चे ने कहा कि उसे बचा लो वरना वह औरत उसे जान से मार देगी। बच्चे के शरीर के हर हिस्से में जख्म के निशान थे। बच्चे को कॉलोनी में किसी ने पहले नहीं देखा था। वह अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा था।

ये भी पढ़ें- बोरिंग को लेकर हुए विवाद में भाजपा नेता के बेटे की हत्या, ग्रामीणों ने हाईवे पर किया चक्काजाम, ट्रक में लगाई आग

बच्चे से पुलिस को सुनाई जुल्म की दास्तां

बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने काम करने के लिए उसे दंपत्ति के साथ जयपुर भेजा था। यहां उसे चूड़ी बनाने का काम करवाया जाता था। खाने के नाम पर सिर्फ पानी और बिस्किट दिया जाता था। तबीयत खराब होने पर मारपीट की जाती थी। तलवे जला दिए गए थे, ताकि भाग ना पाऊ। मारने पर चिल्लाने की आवाज बाहर न जाए, इसलिए स्पीकर पर तेज आवाज में गाने बजाए जाते थे। जब नाबालिग अपने माता-पिता से बात करने के लिए कहता था तो आरोपी उससे जबरन बुलवाते थे कि वह यहां पर ठीक है। उसे कोई परेशानी नहीं है। बच्चे के पिता से जब चाइल्ड हेल्पलाइन वालों ने बात कराई तो बच्चा बोला- पापा अब पैसा नहीं मांगूंगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here