इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र से नाबालिग के साथ दरिंदगी होने का मामला सामने आया है।आरोपी पहले नाबालिग को जबर्दस्ती कार में अगवा कर ले गया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
लसूड़िया पुलिस के अनुसार,16 वर्षीय नाबालिग निवासी श्रीनाथ सिटी शुक्रवार रात को अपने घर के पास कॉलोनी के गार्डन में टहल रही थी।आरोपी वहां आया और जबर्दस्ती किशोरी को कार में बैठाकर अगवा कर रेलवे क्रासिंग पर सुनसान जगह ले गया और रेप किया।इसके बाद वापिस पीड़िता को घर के बाहर छोड़ गया।और पीड़िता को घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता के द्वारा बताए गए गाड़ी नम्बर के आधार पर जब जांच की गई तो आरोपी की पहचान राधेश्याम यादव निवासी अशोक नगर एरोड्रम के रूप में हुई है।पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।




