रीवा: मप्र के रीवा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने फेमस होने की सनक में अपनी पत्नी का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। लोकेशन ट्रेस होने पर पता चला है कि आरोपी मुंबई में छिपा हुआ है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेज रही है।
अश्लील कंटेंट देखने का आदी था आरोपी
जांच में सामने आया है कि युवक काफी समय से पोर्न साइट्स का आदी था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वह अश्लील कंटेंट के कलाकारों को अपना रोल मॉडल समझता था और खुद को ‘स्टार’ बनाने की चाहत में पत्नी का 13 मिनट से ज्यादा का निजी वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया।
उधर, वीडियो फैलने के बाद जब पत्नी ने इस पर आपत्ति जताई, तो आरोपी ने साफ कहा कि उसने यह जानबूझकर किया है और उसे अपनी हरकत पर कोई पछतावा नहीं है। उसका उद्देश्य था कि लोग उसे पहचानें और वह मशहूर हो जाए।
पीड़िता का दर्द: “मेरी दुनिया ही उजड़ गई”
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता मानसिक तौर पर पूरी तरह टूट गई है। उसने बताया कि आरोपी पति ने यह वीडियो रिश्तेदारों व परिचितों तक भेजकर उसकी इज्जत को मिट्टी में मिला दिया। पीड़िता ने कहा,मैं अब कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बची। हर जगह फोन आ रहे हैं, ताने मिल रहे हैं। उसने मेरी पूरी जिंदगी तबाह कर दी है।
दहेज विवाद भी आया सामने
पीड़िता के भाई के अनुसार, शादी 10 मई को हुई थी और शुरुआत से ही दहेज को लेकर तनाव बना हुआ था। शादी से पहले 3 लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसमें से 2 लाख रुपए दिए गए थे। शेष रकम न मिलने पर आरोपी लगातार दबाव बनाता रहा। भाई ने आरोप लगाया,पै कि पैसे न मिलने की खीझ में उसने बहन के साथ लगातार बदसलूकी की और आखिरकार यह घिनौनी हरकत कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले दर्ज जीरो FIR को अब पूर्ण केस में बदला जा चुका है। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि आरोपी मुंबई में छिपा हुआ है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।ब हुत जल्द आरोपी को पकड़ा जाएगा।




