विदिशा: विदिशा से एक आरटीआई कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर देने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।हमलावरों ने विदिशा जनपद कार्यालय के सामने आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी को सिर में गोली मारी और फरार हो गए।पुलिस ने मोके पर पहुँच कर मृतक के शव को पीएम के लिए पहुँचा दिया है।
एडिशनल एसपी समीर यादव के अनुसार, आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी जनपद कार्यालय पर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेने आया था।जहाँ से बाहर निकलते ही अज्ञात हमलावरों ने उसके सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।ह्त्या की वजह फिलहाल सामने नही आ पाई है।रंजीत के पास ने कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्यारो की तलाश में जुट गई है।



