इंदौर: इंदौर में शनिवार सुबह एक स्कूल बस ने MIC सदस्य की कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो स्कूली छात्र के घायल होने की खबर सामने आ रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि कार सवार किसी को भी चोट नहीं आई है।
ये भी पढ़ें- छात्रों के दो गुटों में विवाद, युवक को लाठी-बेल्ट से जमकर पीटा
जानकारी के मुताबिक़, चिमनबाग चौराहे पर विजय भांग घोटा के सामने तेज रफ्तार से आ रही दस्तक पब्लिक स्कूल की बस ने MIC सदस्य अश्विनी शुक्ला की कार को आमने-सामने की टक्कर मार दी। घटना में स्कूल बस में सवार दो बच्चों को चोट लगी है।
ये भी पढ़ें- लेडी डॉन का आतंक, महिला के घर में घुसकर गुंडों से पिटवाया
अश्विनी शुक्ला ने बताया कि, वह घटना के समय कार में नहीं थे। उनका ड्राइवर और बेटा कार में सवार थर। हालांकि, हादसे में दोनों सुरक्षित है, किसी को भी चोट नहीं आई है।



