पुणे में हादसा, निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में स्लैब गिरने से 7 मजदूरों की मौत

0
263

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में यरवदा क्षेत्र में कल रात एक निर्माणाधीन मॉल का एक स्लैब गिर जाने से करीब 7 मजदूरों की मौत हो गई है और तीन लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मॉल के बेसमेंट में स्लैब डालने के लिए 16 mm के लोहे के सरिए से जाली बनाई गई थी औऱ अचानक ये लोहे की सरिए का जाल मजदूरों पर गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर किसी तरह मजदूरों को बाहर निकाला। सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं। ढहने के कारणों की जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे से आहत हूं।शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।मैं आशा करता हूं कि इस हादसे में घायल सभी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here