भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड में होटल संचालकों का होटलों में सेक्स रैकेट का धंधा फल फूल रहा है। हाल ही में पुलिस ने एक होटल में छापा मारकार इस गंदे धंधे का पर्दाफाश किया है। भिंड डीएसपी पूनम थापा ने अपनी टीम के साथ शहर के बीचोबीच स्थित कृष्णा होटल में छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने होटल से चार युवतियों और 6 युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से शराब-सिगरेट सहित कई अन्य आपत्तिजनक चीजें भी जब्त की है। बताया गया है कि होटल संचालक और मैनेजर 6 हजार रूपये में रातभर के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाते थे। दरअसल, पुलिस को पिछले दो महीने से सूचना मिल रही थी कि कृष्णा होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है।
होटल के मैनेजर और होटल मालिक की तरफ कुछ हजार रुपए लेकर लड़कियां उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसके अलावा अगर कोई अपने साथ लड़की लेकर जाता है तो उसे होटल में रूम उपलब्ध करवाया जाता है। डीएसपी पूनम थापा ने कहा कि मिली जानकारी को अपने मुखबिर के जरिए पूरे मामले की पुष्टि करवाई।
शुक्रवार को जब डीएसपी पूनम थापा को पिन पॉइंट सूचना मिली तो डीएसपी ने होटल में दबिश दे दी। होटल में दबिश देते वक्त 4 लड़कियां और 6 लड़के आपत्तिजनक हालत में मिले। उनके कमरे से शराब और सिगरेट समेत अन्य आपत्तिजनक चीजें भी मिली। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा सेक्स रैकेट चलाने वाले एक दलाल को भी हिरासत में ले लिया है।




