धार में ग्राम धुलेट में अवैध बॉयोडीजल गोदाम में भीषण आग लग गयी थीं।इस दौरान बायो डीज़ल के टैंकर में आग लगने से 2 से 3 धमाके हुए थे।अब इस मामले में एसपी के सख्त तेवर देखने को मिल रहे है।एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने राजगढ़ थाना प्रभारी रतन लाल मीणा और बीट प्रभारी राजू मकवाना को निलंबित कर दिया है।अवैध बॉयोडीजल गोदाम का संचालन कैसे हो रहा था ?इस मामले म सीधे तौर पर क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े हो रहे है।इस कारण से एसपी ने यह कार्यवाही की है।



