आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में आवारा कुत्तों ने पांच साल की बच्ची की जान ले ली। बच्ची अपनी बहन के साथ खेल रही थी तभी कुत्तों के झुंड में उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने दोनों बहनों को घेर लिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चियों को जैसे तैसे छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें – निगमकर्मियों ने तीन युक्कों को पीटा, कचरा फेंकने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक पांच साल की मासूम कंचन अपनी बड़ी बहन रश्मि के साथ खेल रही थी। इस दौरान अचानक वहां आवारा कुत्तों का झुंड आ गया और दोनों बहनों पर हमला कर दियादो। दोनों बहने बचने के लिए भागे लेकिन कुत्तों ने उन्हें घेरकर कर काटना शुरू कर दिया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चियों को छुड़ाया।
ये भी पढ़ें – पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने दी जान, वीडियो में सुनाई आपबीती
लोगों के पहुंचने तक दोनों बच्चियां बुरी तरह से जख्मी हो चुकी थी। परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कंचन को मृत घोषित कर दिया गया। वही रश्मि के शरीर पर भी गहरे घाव है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।



