यूक्रेन की रक्षा के लिए जंग में उतरा भारतीय युवक, रुसी सेना से कर रहा मुकाबला

0
83

नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी है। यूक्रेन के दो शहर कीव और खारकीव के हालात बाद से बदतर होते जा रहे है। रुसी सेना यहां लगातार बम और मिसाइलों से हमले कर रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की लगातार दुनिया से मदद मांग रहे हैं। इसी बीच भारत के तमिलनाडु में एक युवक यूक्रेन की सेना में शामिल हुआ है। वह जंग में यूक्रेनी सेना के साथ रुसी सेना से मुकाबला कर रहा है।

सैनीकेश रविचंद्रन 21 साल के हैं और तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले हैं। ख़ास बात ये है कि युवक भारतीय सेना में शामिल होने के लिए परीक्षा दे चुका है लेकिन पास नहीं हो पाया। अब वह युद्ध के समय वह यूक्रेन की रक्षा के लिए यूक्रेनी सेना में शामिल हो गया है।

दरअसल, 2018 में सैनीकेश यूक्रेन गया था. उसने खारकीव में नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। उसका कोर्स जुलाई 2022 में पूरा होना था लेकिन इससे पहले ही रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। युद्ध के समय उसका संपर्क परिजनों से टूट गया लेकिन परिजनों के दूतावास से मदद मांगने पर बेटे से संपर्क हो गया। इसके बाद सैनीकेश ने जानकारी दी कि वह यूक्रेनी सेना में शामिल हो गया है।

गौरतलब है कि रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को दुनिया के तमाम देशों का समर्थन मिल रहा है। ऐसे में यूक्रेन ने नई यूनिट International Legion बनाने का ऐलान किया था। खास बात ये है कि इसमें रूस का सामना करने के लिए अन्य देशों के लोग शामिल हो रहे हैं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि हमें विदेशी नागरिकों के हजारों आवेदन मिल रहे हैं जो रूस का सामना करने के लिए हमारे साथ आना चाहते हैं और दुनिया की रक्षा करना चाहते हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here