इंदौर: इंदौर में नौवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि एग्जाम है। उसे सप्लीमेंट्री आई थी जिससे वह डिप्रेशन में चली गई थी। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है छात्रा के भाई ने उसे फंदे पर लटक कर देखा तो परिजनों को सूचना दी मरने से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट भी लिखा है।
ये भी पढ़ें –पटवारी के घर लोकायुक्त की दबिश, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद
पुलिस के मुताबिक, याशिका नौवीं क्लास की छात्रा थी। उसे परीक्षा में सप्लीमेंट्री आ थी, जिसके बाद वह तनाव में थी। इसी के चलते उसने फांसी लगा ली है। याशिका के छोटे भाई ने उसका शव फंदे से लटकता देखा। याशिका ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।
ये भी पढ़ें – दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 10 जवान शहीद
‘मैं 9th में पास नही पाई ओर मुझे पता है कि में किसी लायक नही हूं। आपको पता चले उसके पहले मुझे पता चल गया कि में फेल हो गई हूं। मुझे जैसे ही पता चला मैने यह सोच कर नींद की गोली खा ली ताकि में मर जाउ लेकिन उससे कुछ नही हुआ। मम्मी में ना पढ़ने में अच्छी हूं। ना काम में आप सच कहती थी। सॉरी मम्मी आप मेरे पीछे पापा के साथ रहते थे ओर में पास नही हो पाई। जब मुझे सप्ली आई थी तभी मैने सोच लिया था कि में मर जाउगी। मेने बहुत कोशिश की। लेकिन अब में जी नही पाउगी बाय मम्मी ध्यान रखना अपना।’



