ना खाना खाया, ना नींद आई.. खौफ में गुजरी सुशील कुमार की जेल में पहली रात

0
277
sushil kumar

नई दिल्ली: जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोपी ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार का नया ठिकाना अब मंडोली जेल बन गया है। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आदत ने सुशील कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसके बाद उन्हें मंडोली भेजा गया। कोरोना महामारी को देखते हुए फिलहाल सुशील को जेल नंबर 15 में अन्य कैदियों से अलग रखा गया है।

सुशील कुमार के मन में जेल का खौफ बुरी तरह से दिखाई दे रहा है। जेल सूत्रों का कहना है कि जेल में सुशील कुमार की पहली रात बैचेनी में निकली। वह कभी बैरक में टहलते रहे तो कभी करवाते बदल रहे थे। जेल के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार देर रात जेल पहुंचने के बाद सुशील को जेल का खाना दिया गया, लेकिन उसने खाना खाने से मना कर दिया। इस मामले में सुशील के साथ शामिल रहे सभी आरोपियों को इसी जेल में रखा गया है। बताया जा रहा है कि सुशील कुमार ने न तो रात में खाना खाया न वह ठीक से सो सका। वह अपने बैरक में ही कभी चक्कर काटता रहा, कभी करवटें लेता रहा।

जेल सूत्रों का कहना है कि जेल पहुंचने पर सुशील काफी डरा हुआ था। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुशील गैंगस्टरों से डर की वजह से जेल जाने से कतरा रहा था और पुलिस के सामने रो रहा था। जेल अधिकारियों का कहना है कि सुशील को तमिलनाडु पुलिस की सुरक्षा में रखा जाएगा और उसपर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।

जानकारी के अनुसार सुशील को लगता था कि यदि वह बिना जठेड़ी से समझौता करवाए जेल गया तो उस पर जेल में भी हमला हो सकता है। ऐसे में सुशील ने पुलिस अधिकारियों से रिमांड बढ़वाने की गुहार लगवाई थी। वहीं पुलिस अधिकारी इन सबसे पूरी तरह इनकार कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि और सबूत जुटाने के लिए उसकी रिमांड मांगी गई थी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here