सिंडिकेट गोलीकांड का आरोपी हेमू ठाकुर गिरफ्तार, महिला मित्र के साथ काट रहा था फरारी

0
100

इंदौर: इंदौर के बहुचर्चित विजय नगर क्षेत्र में हुए शराब सिंडिकेट के ऑफिस के गोलीकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी हेमू ठाकुर को क्राइम ब्रांच ने 8 महीने बाद आखिर गिरफ्तार कर ही लिया है। बताया जा रहा है कि हेमू एक महिला मित्र के साथ फरारी काट रहा था ।इस मामले में राजनीतिक दबाव होने के कारण हेमू की गिरफ्तारी टल रही थी। बताया जा रहा है कि भाजपा के एक बड़े नेता का हेमू को सरक्षंण प्राप्त है।

यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई है। बताया जा रहा है कि करीब तीन-चार महीनों से हेमू लसूड़िया क्षेत्र की एक सुनसान कॉलोनी के मकान में रह रहा था लेकिम क्षेत्रीय पुलिस को इस बात की भनक नही लगी। इस मामले में भी क्राइम ब्रांच को ही मोर्चा संभालना पड़ा। अब आगे की कार्रवाई विजय नगर थाना पुलिस कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here