इंदौर: इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता एक महिला की शिकायत पर खुद को कथित पत्रकार बताकर महिला से तीन लाख रुपये ऐंठने के मामले में फरार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल दोंनो आरोपियों से पूछताछ जारी है।
दरअसल, इंदौर की सोमनाथ की जूनी चाल निवासी एक महिला द्वारा वर्ष 2020 में एमआइजी थाने पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में एक प्रकरण दर्ज करवाया गया था। तब महिला से दो युवक खुद को पत्रकार बताकर मिले और आरोपी को सजा दिलाने के नाम पर और जज से सेटिंग कराने का झांसा देकर तीन लाख से अधिक रुपये ले लिये।
बाद में महिला ने कई बार इनसे संपर्क किया तो ना तो पैसे लौटाए ओर ना ही उसका काम किया, जिसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस आरोपी आशीष चौहान ओर राकेश परमार को पकड़ा है। फिलहाल दोंनो ही आरोपियो से पूछताछ जारी है जिसमे कई नए खुलासे होने की उम्मीद है।



