मुंडावर: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के सराय गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम गांव के पास खंडहर में पांच वर्षीय मासूम का शव मिला। सिर और हाथ पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका गहराई है।
जानकारी के अनुसार, सराय गांव में रहने वाले बिंटू मिस्त्री का इकलौता बेटा लोकेश (5) 19 जुलाई को दोपहर करीब 1:30 बजे घर में खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन जब मोहल्ले और आसपास के क्षेत्रों में भी कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई।
गांव के लोगों और पुलिस ने मिलकर मासूम की तलाश जारी रखी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रात करीब 9:30 बजे जब ग्रामीण सराय गांव के पास स्थित एक खंडहर हवेली में पहुंचे, तो वहां चारा डालने वाले एक कमरे में लोकेश का शव पड़ा मिला।
शव देखते ही गांव में कोहराम मच गया। मासूम के सिर और हाथ पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे साफ है कि उसे बर्बरतापूर्वक मारा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। आसपास के इलाकों में संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।




