हौज में मिली लापता वृद्ध की लाश, दिनभर तलाशते रहे परिजन

0
76

इंदौर: इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र के छोटी खजरानी में गुमशुदा बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। महिला की लाश घर की हौज में ही मिली। अब महिला में आत्महत्या की है या वह हौज में गिर गई थी इस बात की जांच की जा रही है। महिला के पति की 2 साल पहले कोरोना में मौत हो चुकी है। उसके बाद से ही महिला अवसाद में थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, शगुन बाई (60) पति स्व सत्यनारायण चौहान की घ्नर में बने पानी के 5 फीट गहरे हौज में डूबने से मौत हो गई। घटना के वक़्त घरवाले सब अपने अपने काम पर गए हुए थे। वहीं बहू भी बच्चे को स्कूल छोड़ने गई थी। बहू जब घर लौटी तो सास घर पर नही थी।घर का दरवाजा भी खुला था।जिसके बाद उस ढूंढ़ा गया। शाम को वृद्धा का शव घर की हौज में ही पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि महिला का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। वह पति की मौत की बात से अवसाद में थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here