कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पीते हुए कारोबारी ने बनाया वीडियो, बोला- पार्टनर खा गए पैसा

0
103

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी ने जहर खाकर जान दे दी थी। उसने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिया था। कारोबारी की मौत के बाद उसके मोबाइल से वीडियो सुसाइड नोट मिला है। कारोबारी ने जहर पीते हुए वीडियो भी बनाया था। वीडियो में उसने अपने बिजनेस पार्टनर्स पर धोखा देकर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। इसके बाद दोनों बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: शराब माफिया के ठिकानों पर चला बुलडोजर – संदिग्ध नाव में मिले हथियार

प्रॉपर्टी कारोबारी राजू शर्मा अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहता था। 9 अगस्त को उसने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल एल्र्क पहुंचे थे, जहां उसकी मौत हो गई। अब उसके मोबाइल में मिले दो वीडियो में उसने बिजनेस पार्टनर बनवारी लाल और गणेश पर परेशान करने, धोखे से रुपए हड़पने और बरबाद करने के आरोप लगाए थे।

वीडियो में क्या बोला राजू?

‘मैं परेशान तो वैसे भी हूं। लोगों ने मुझे बहुत परेशान करा है और इसमें पता नहीं मैं क्या डालकर पी रहा हूं। मेरे को नहीं पता, ठीक है, लेकिन मैं पीऊंगा, पक्का पीऊंगा। कितनी देर में जाऊंगा मेरे को नहीं पता और न ही मैं जानता हूं। एक घंटे में, दो घंटे में मेरे को नहीं पता। मेरे को लोगों ने बहुत दुखी किया।
इतना किया है कि मैं बता नहीं सकता। एक तो गणेश और एक बनवारी। मेरे इतने पैसे खा गए, मैं किसी को बता भी नहीं सकता। मैं बहुत परेशान हूं। मैंने मेरे बच्चों के लिए बहुत पैसा कमाया था, लेकिन यह सब खा गए। मैं बहुत परेशान हूं।
ऊपर वाले की मर्जी, मरूंगा या बचूंगा ठीक है, जैसा भी होगा, ऊपर वाले की मर्जी। मैं ये ले रहा हूं, इसमें ये मिलाया है। क्या था इसमें, मुझे नहीं पता। मैने ही मिलाया है। मैं जा रहा हूं। यदि बैंच गया तो ऊपर वाले की मर्जी और मर गया तो ऊपर वाले की मर्जी। ऐसी बात है।
वे कभी परेशान न हों पता नहीं ऐसा भी होगा। मुझे नहीं पता, मैं जीना नहीं चाहता अब मैं बहुत दुखी हो गया। मैंने अपने बच्चों के लिए मेहनत की थी। उसका फल मुझे नहीं मिला। एज यू लाइक, गुड बॉय । मेरे बच्चे कभी परेशान नहीं होने चाहिए। किसी भी चीज के लिए। मैं क्या बताऊं, किसी को बताने लायक नहीं हूं।
ये मैंने लिया है। बनवारी से और गणेश की वजह से। मैं बहुत परेशान हूं। बहुत दुखी हूं। ये क्या है मुझे नहीं पता, जो भी है ठीक है। इन दोनों ने मुझे बहुत (…) बनाया है। दोनों आदमियों ने मुझे बहुत दुखी किया है, बहुत दुखी किया है।
मैं जी नहीं सकता अब। मेरे बच्चों की जिंदगी खराब कर दी उन्होंने। मेरी जिंदगी खराब कर दी, बस खत्म। बेटा मुनमुन पढ़ना-लिखना और बहुत बड़ा नाम करना।’

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here