बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में देर रात गाड़ी पलटने से तीन भाइयों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों चाचा यह मेरे भाई थे और अपने गांव लौट रहे थे। बीच रास्ते में अचानक गाड़ी का टायर फट गया, जिससे स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलटी खा गई। इस हादसे में दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें – बच्चों के साथ कुकर्म करता रहा पिता, तबीयत बिगड़ने पर सामने आई सच्चाई
जानकारी के मुताबिक मिठड़ा गांव के रहने वाले खंगार सिंह, प्रेम सिंह और श्याम सिंह बाड़मेर से अपना काम निपटा कर स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे। इस दौरान मिठोड़ा गांव के पास गाड़ी का टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने तक दो भाइयों ने दम तोड़ दिया था, जबकि एक की मौत अस्पताल में हो गई। इनमें से एक भाई की शादी 1 महीने बाद होने वाली थी।




