जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है। शाम को उसका बर्थडे सेलिब्रेशन बना था। मां ने उसे नए कपड़े पहना कर भेजा था। वह साइकिल से अपने दोस्तों को इनविटेशन देने गया। इसके बाद घर के सामने बने मैदान में तेज रफ्तार से साइकिल चला रहा था। इस दौरान वह गिर गया और सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – डीजल भरते समय यात्री बस में लगी आग, ड्राइवर झुलसा
जानकारी के मुताबिक विनय कोल छठी क्लास का स्टूडेंट था। 21 अप्रैल को बर्थडे होने पर वह स्कूल नहीं गया था। सुबह उठकर उसने नए कपड़े पहनने की जीद की तो मां ने उसे पहना दिए। शाम को उसका बर्थडे सेलिब्रेट होना था। इसको लेकर वह काफी खुश था और सुबह से ही मोहल्ले में साईकिल घुमा रहा था । इस दौरान उसमें अपने दोस्तों को इनवाइट भी कर लिया था।
ये भी पढ़ें – डेमू ट्रेन में भीषण आग, दो बोगिया जलकर खाक
इसके बाद वह घर के सामने मैदान में दोनों हाथ छोड़कर तेज रफ्तार से साइकिल चलाने लगा। इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह सिर के बल गिर पड़ा। परिजनों से तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे उसे हेड इंजुरी के साथ ही सिर से ब्लडिग होने लगी। उसकी गर्दन की हड्डी भी क्रेक हो गई थी। इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।



