इंदौर: इंदौर के 12 थाना प्रभारियों को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में नोटिस जारी किये हैं। हालांकि, इस मामले में पुलिस की साख बचाने के लिये नाम उजागर नही किये हैं।दरअसल ये सभी 12 टीआई रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी पर नही थे।कोई सोते हुए मीले तो कोई पार्टी करते हुए।अब इस मामले में कमिश्नर ने इन्हें नोटिस जारी कर चेतावनी दी है।और अगली बार लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।
इंदौर में भले ही कमिश्नरी लागू हो गयी हो लेकिन यहां के पुलिस कर्मियों औऱ अधिकारी अभी भी पुराने ढर्रे के अनुसार ही ड्यूटी करते हुए नज़र आ रहे हैं।इस बात की जांच खुद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने की है।दरअसल 1 से 10 मार्च के बीच कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों पर नज़र रखी और देखा कि कौन अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहा है।इस दौरान 12 थाना प्रभारी रात्रि गश्त के दौरान नदारद मिले।एक थाना प्रभारी वायरलेस सेट सरकारी गाड़ी में रख कर घूमते रहे और खुद एक होटल में सोते मिले।वही कुछ थाना प्रभारी क्षेत्र में स्थित पार्टियों में व्यस्त रहे।जिसमें इंदौर की जोन-1 के दो थाना प्रभारी, जोन-3 के 3 और जोन-4 के 2 थाना प्रभारियों को नोटिस जारी किया गया है।फिलहाल कमिश्नर की ओर से नोटिस जारी कर समझाइश दी गई है।अगली बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



