इंदौर में महिला थानें में एक महिला द्वारा एक आरक्षक पर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए की दर्ज करवाया गया है। महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक मुकाम बघेल ने पहले तो महिला के साथ दोस्ती की फिर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल तक शारीरिक शोषण किया।लेकिन जब उसने शादी करने की बात कही तो अपनी बात से मुकर गया।
दरअसल आरक्षक मुकाम बघेल झाबुआ जिले का रहने वाला है और पीड़िता भी झाबुआ जिले की रहने वाली है।पहले तो आरक्षक ने महिला से दोस्ती की फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद महिला द्वारा लगातार शादी के लिए दबाव बनाया गया।मगर आरक्षक द्वारा 2020 से महिला को शादी का झांसा दे रहा था।जिसके बाद पीड़िता द्वारा शिकायत कल महिला थाने पर की गई है। वही पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




