मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में एक शख्स नक्शे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर लेकर 10 किलोमीटर तक घुमाता रहा। कॉन्स्टेबल ने चेकिंग के लिए गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन कार चालक नहीं रुका और कॉन्स्टेबल को बोनट पर लेकर शहर में घुमाता रहा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अन्य पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें –मोबाइल पर चैटिंग कर युवक कर रहा था परेशान, नाबालिग छात्रा ने लगा ली फांसी
जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल सिद्धेश्वर माली नवी मुंबई में एक चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहा था। दोपहर करीब दो बजे कॉन्स्टेबल ने आदित्य बेम्बाडे को कर रोकने का इशारा किया। जब आदित्य ने गाड़ी नहीं रोकी तो सिद्धेश्वर ने बाइक से उसका पीछा करना शुरू किया। कुछ दूरी पर कॉन्स्टेबल ने आदित्य की कार को ओवरटेक कर बाइक उसके आगे खड़ी कर दी।
ये भी पढ़ें –नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, फोन पर पिता से कहा- ‘मैं जा रहा हूं’
आदित्य के बाद भी कार नहीं रोकी और कांस्टेबल को बनाकर लेकर 10 किलोमीटर तक गाड़ी घुमाता रहा। इस दौरान पुलिस की दूसरी गाड़ी से आदित्य का पीछा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि आदित्य ड्रग्स के नशे में था। फिलहाल पुलिस में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



