इंदौर में एक आरएपीटीसी मे पदस्थ आरक्षक द्वारा भंवरकुआ क्षेत्र की नर्स के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।आरोपी ने नर्स को लिव इन मे रखा।फिर अपना सामान और कपड़े लेकर बिहार भाग गया।जिसके बाद पीड़िता ने केस दर्ज कराया है।अब पुलिस आरक्षक की तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि 25 वर्षीय नर्स की शिकायत पर आरएपीटीसी में पदस्थ आरक्षक मनिष पांडे पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया है।नर्स ने बताया वह मूलतः शहडोल की रहने वाली है।मोबाइल के जरिये जब वह जबलपुर में नर्स की ट्रेनिंग कर रही थी।तब उसकी दोस्ती आरोपी से हुई थी।फिर आरोपी ने उसे इंदौर में नोकरी दिलाने की बात कह कर इंदौर बुलवा लिया।यहाँ बांठिया अस्पताल के पास कमरा दिलवाया और खुद भी साथ मे रहने लगा।
फिर एक दिन पीड़िता ने आरोपी को किसी अन्य युवती से व्हाट्सएप पर बात करते हुए पकड़ लिया।फिर नर्स ने आरोपी पर जब शादी करने का दबाव बनाया तो वह गांव जाने की बात कहकर भाग गया।अब फोन नही उठा रहा है।जिसके बाद पीड़िता ने थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई।




