इंदौर।इंदौर के विजय नगर पुलिस ने बसों में सवारी बिठाने और क्षेत्र के प्रमुख चौराहों से बस चलाने के एवज में एजेंटी वसूलने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम वसीम निवासी खजराना और इमरान उर्फ बिल्ला निवासी देवास बताए जा रहे हैं। दोनों ही आरोपी रेडिसन, रोबोट आदि मुख्य चौराहों पर बस चालकों एवं कंडक्टर को डरा धमका कर सवारी के हिसाब से पैसे ऐंठते थे एवं धमकी देते थे कि अगर पैसे नहीं दिए तो बस नहीं चलने देंगे एवं बस चालको और कंडक्टर को मारपीट का डर बताते थे।जिसकी शिकायत एक कंडक्टर ने विजय नगर थाने में कर दी थी।शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर उसका क्षेत्र में जुलूस निकाला।जुलूस के दौरान बदमाश पुलिस के हाथ पैर जोड़ते नज़र आया और आगे से वसूली ना करने की बात कही।



