डायल हंड्रेड के ड्राइवर ने एयरलाइन्स में नोकरी दिलाने के नाम पर अपने ही साथियों के साथ कि ठगी,पीड़ित पहुँचे शिकायत दर्ज कराने।

0
82

इंदौर में नौकरी के नाम पर हंड्रेड डायल के ड्राइवर द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है।अपने आप को इंडिगो एयरलाइंस पहचान बता कर अपने ही ड्राइवर साथियों के साथ हजारों की धोखाधड़ी कर आरोपी फरार हो गया है।जिसके बाद फरियादी ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मामला जुनी इंदौर थाने का है।यहाँ लोगों को नौकरी का लालच दिलाने के नाम पर डायल हंड्रेड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का ड्राइवर आयुष निवासी उज्जैन ने अपने साथी और अन्य लोगों को इंडिगो एयरलाइंस में अधिकारियों से पहचान बता कर लोगो को एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपए लेकर फरार हो गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आयुष मूलतः उज्जैन निवासी है ।औऱ इंदौर में डायल हंड्रेड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का ड्राइवर है।उसने अपने ही ड्राइवर साथियों को और मित्रों को नौकरी का लालच दिया था ।करीब तीन-चार लोगों से 8 से ₹10 हजार लिए थे। जिस पर थाना जुनी इंदौर में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।पुलिस द्वारा आयुष कि फिलहाल तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक फिलहाल अभी चार लोग सामने आए हैं। धोखाधड़ी में पूछताछ में और भी लोग शामिल हो सकते हैं ।डायल हंड्रेड के पायलट अधिकांश अपने ड्राइवर साथियों से ही शिकार बनाया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद ही और खुलासे हो सकते हैं।आरोपी द्वारा 25000 की धोखाधड़ी के बात सामने आई है ।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here