घर लौट रहा था परिवार, भीषण हादसे में 6 की मौत

0
43

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी लोग उत्तराखंड के नैनीताल से लौट रहे थे। टक्कर मारने वाले वाहन का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें – स्पा संचालिका ने लगाया दुष्कर्म और ठगी का आरोप, आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि सोनू शाह नैनीताल की पेपर मिल में नौकरी करते थे। शुक्रवार शाम 4 बजे वकार से अपनी पत्नी, दो बच्चे, बहन और भाई के साथ कार से देवरिया के लिए निकले। इसी दौरान विशंभरपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें – बुजुर्गों की बेरहमी से हत्या, पहचान ना हो इसलिए पत्थर से कुचला सिर

हालांकि कार को किस वाहन ने टक्कर मारी कभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कार की स्थिति को देखकर आशंका जताई जा रही है कि ट्रक ने ही टक्कर मारी है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। साथ ही ड्राइवर की तलाश भी जारी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here