इंदौर: इंदौर के विजय नगर पुलिस ने इसे एक सिरफिरे को गिरफ्तार किया है जिसने एक युवती के सोशल मीडिया पर फ़ोटो यह बताकर पोस्ट कर दिए कि वह कॉल गर्ल है। इतना ही नही फ़ोटो हटाने के बदले उसने 10 हज़ार रुपये की डिमांड कर डाली। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि युवती ने गर्लफ्रैंड से दोस्ती तुड़वा दी इसलिए उसे बदनाम कर दिया।
दरअसल, पीड़िता होशंगाबाद की रहने वाली है और इंदौर में नोकरी करती है।आरोपी गांधीनगर का रहना वाला दीपक सोनी विजय नगर क्षेत्र में नोकरी करता है। फरियादिया की रिश्तेदार युवती की आरोपी से जान पहचान हो गई तो दोनो बातचीत करने लगे। एक बार शिकायत करने वाली युवती भी अपनी बहन जी साथ आरोपी से मिलने पहुँची थी।
इसके बाद आरोपी के हाव भाव सही नही लगे तो फरियादिया ने अपनी बहन को आरोपी से बातचीत करने से मना किया। जब आरोपी की प्रेमिका ने आरोपी से दूरियां बनाई तो आरोपी ने फरियादिया से बदला लेने ठान ली। उसके फ़ोटो फेसबुक पर यह कहकर डाल दिए कि वह कॉल गर्ल है, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।



