जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर के एक रिसोर्ट में मंगलवार को युवती का शव मिला था। इस घटना का वीडियो शुक्रवार सुबह सामने आया है। युवती की हत्या उसी के साथ ठहरे युवक ने की थी। वीडियो लड़के ने रिसॉर्ट के कमरा नंबर-5 में बनाया है, जिसमें वह गुस्से में कह रहा है कि ‘बेवफाई नहीं करने का…’ इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- ‘बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है।’ वीडियो में पंजाबी गाना भी चल रहा है।
ये भी पढ़ें- जंजीर से बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई, चोरी का लगाया आरोप
दरअसल, चार दिन पहले मंगलवार को जबलपुर के मेखला रिसोर्ट के एक कमरे में शिल्पा झारिया का शव मिला था। उसका गला और कलाई कटी मिली थी। पलंग पर खून जमा हुआ था। युवती की मौत के चार दिन बाद भी उसका सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव था। मंगलवार और बुधवार को युवती के इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटो अपलोड हुए थे। जिन्हें गुरुवार को डिलीट कर दिया गया। इसके बाद दो नए फोटो अपलोड किए गए, जिसमें युवक-युवती होटल के कमरे में नजर आ रहे हैं।
मेखला रिसॉर्ट प्रबंधन ने बताया कि शिल्पा 6 नवंबर को एक युवक के साथ रिसॉर्ट आई थी। दोनों ने बताया था कि वे गुजरात के रहने वाले हैं और किसी काम से जबलपुर आए हैं। युवती ने चेक इन के लिए रिसॉर्ट स्टाफ को आधार कार्ड दिया था और अपना नाम राखी मिश्रा बताया था। लड़के ने भी अभिजीत पाटीदार नाम बताते हुए आईडी दी थी। रिसॉर्ट काउंटर पर 1500 रुपये जमा करवाने के बाद उन्हें कमरा दिया गया था।
ये भी पढ़ें- फिजिकल एजुकेशन के नाम पर छात्राओं से शिक्षक की गंदी हरकत, पोल खुली तो हुआ फरार
रविवार शाम को दोनों बाहर घूमने गए लेकिन अभिजीत अकेला लौटा। सोमवार शाम वह अपने साथ राखी को साथ लेकर लौटा। करीब ढाई घंटे बाद अभिजीत वापस बाहर गया लेकिन वापस नहीं लौटा। मंगलवार दोपहर तक कमरे का ना गेट खुला और ना कोई आर्डर हुआ तो स्टाफ को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद मासटर चाबी से दरवाजा खोला तो रजाई में खून से सना युवती का शव पड़ा हुआ था।
कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को कमरे से 2 शराब की बोतल मिली थीं। इनमें एक बोतल खाली, जबकि दूसरी आधी भरी हुई थी। 2 ब्लेड भी पलंग के नजदीक पड़े मिले। आशंका है कि ब्लेड से युवती की कलाई और गला काटा गया है। युवती की हत्या का आरोपी अभिजीत पाटीदार 3 महीने पहले एक व्यापारी से 8.60 लाख रुपये की ठगी कर चुका है।



