सीकर: राजस्थान से चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने तीन दुकानों के ताले तोड़े। तीनों दुकानों से युवक ने मात्र 20 रुपये चुराए है। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए CCTV कैमरे खंगाले। CCTV के आधार पर पुलिस ने उस शख्स को पकड़ा। पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए है।
ये भी पढ़ें- बिजासन के पीछे BSF बॉर्डर पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में बुधवार रात कपड़ों की तीन दुकानों के ताले तोड़े गए। इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाले। इनमें एक शख्स इस वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया।
ये भी पढ़ें- जयपुर में सीरियल बम धमाकों की साजिश नाकाम, RDX के साथ पकड़े गए तीन संदिग्ध
वीडियो के आधार पर पुलिस ने उस शख्स को पकड़ा। शख्स की पहचान आसिफ के रूप में हुई है। पुलिस ने जब उससे वारदात के बारे में पूछताछ की तो हैरान रह गई। शाख ने बताया कि, तीन दुकानों के ताले तोड़कर उसने सिर्फ 20 रुपये चुराए है। पुलिस ने जब पूछा कि, 20 रुपये का वह क्या करेगा, ती शख्स ने कहा कि उसे कुरकुरे खाने की इच्छा हो रही थी।
ये भी पढ़ें- कथावाचक की काली करतूत का खुलासा
पुलिस का मानना है कि ये शख्स मानसिक रूप से कमजोर है। सब इंस्पेक्टर उदय सिंह ने एक बयान में कहा ‘इससे कोई बात पूछते हैं तो अच्छे तरीके से बता भी नहीं पाता है लेकिन इसने ये बताया है कि एक रात तीन दुकानों के ताले तोड़े थे। अब हम इसके घरवालों को बुलाएंगे और कहेंगे कि इसका इलाज कराए। वह सही से बात भी नहीं कर पा रहा है।



