आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजगंज क्षेत्र में हुए ऑटो चालक बिलाल मर्डर केस की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब जांच में सामने आया कि बिलाल की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने मौसेरे भाई और उसके दोस्त से मिलकर कराई थी। प्रेमिका बिलाल से संबंध खत्म कर अपने मौसेरे भाई फरमान से निकाह करना चाहती थी, लेकिन बिलाल राह का रोड़ा बन गया।
पुलिस ने रविवार देर रात सर्किट हाउस के पास से आमिर खान नामक युवक को गिरफ्तार किया, जो फरमान का दोस्त है। पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय बिलाल का शव शुक्रवार रात ताजगंज के जोनल पार्क स्थित एक खाली प्लॉट में मिला था। सिर पर गंभीर चोट और हाथ की कलाई कटी हुई थी। जांच में सामने आया कि फरमान और आमिर ने पहले बिलाल से काम के बहाने दोस्ती की। फिर 20 जून की रात उसे शराब पार्टी का झांसा देकर जोनल पार्क ले गए।
पार्टी के दौरान जब बिलाल नशे में हो गया, तो ईंट से उसके सिर पर वार किया गया। फिर उसे पार्क के भीतर ले जाकर ब्लेड और छुरी से उसकी गर्दन और कलाई काट दी। फरमान का अपनी मौसी की बेटी से पिछले 6 सालों से प्रेम संबंध था। लेकिन हाल ही में उसे पता चला कि उसी युवती के संबंध बिलाल से भी चल रहे हैं। युवती ने फरमान से कहा कि वह अब बिलाल से संबंध तोडऩा चाहती है और उससे निकाह करना चाहती है, लेकिन बिलाल उसे परेशान कर रहा है। इस पर फरमान ने अपने दोस्त आमिर के साथ मिलकर बिलाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
पुलिस के मुताबिक, आमिर और फरमान पिछले 10 सालों से दोस्त हैं और पहले दोनों पच्चीकारी (पत्थर तराशने) का काम करते थे। फिलहाल आमिर चमरोली में पत्थर का काम करता है, जबकि फरमान प्रतापपुरा में कार डेकोरेशन का काम चला रहा है। दोनों ने साजिश के तहत बिलाल से पहले संपर्क साधा और फिर उसे जाल में फंसाकर वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आमिर को गिरफ्तार कर लिया है और फरमान की तलाश में दबिश दी जा रही है। प्रेमिका की भूमिका की भी जांच की जा रही है।



