देवास: मध्यप्रदेश के देवास में बंदूक की नोंक पर एक पेट्रोल पंप पर लूट हो गई है। दो नकाबपोश बाइक सवार बंदूक लेकर केबिन में घुसे। एक बदमाश बाहर ही बाइक पर उनका इंतजार कर रहा था। आरोपियों ने इस तरह से कर्मचारियों को धमकाया और 15 लाख रुपये, मोबाइल और गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए। लूट की ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है।
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड पर किया कमेंट, पब से लेकर सड़कों तक चले लात-घूंसे
शंकरगढ़ बायपास स्थित लक्की फ्यूल स्टेशन के कर्मचारी रोहित ठाकुर ने बताया कि रात के समय पेट्रोल पंप पर ज्यादा कैश नहीं रखते हैं। हर दिन यहां पर गार्ड सहित 3 से चार कर्मचारी मौजूद रहते हैं। रविवार आधी रात करीब तीन बजे बाइक पर तीन नकाबपोश अब्द्माश बाइक पर सवार होकर आए। दो बदमाश बाइक से उतरे, इनमें से एक ने पिस्टल निकाली और केबिन में घुस गया। एक बदमाश बाहर बाइक पर उनका इंतजार करता रहा।
ये भी पढ़ें- ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटे थे 12 करोड़ के मोबाइल, इंदौर में पकड़ाया ट्रक
केबिन में घुसे बदमाश ने कर्मचारी की गर्दन पर पिस्टल अड़ाई और चेकिंग करने लगा। इस दौरान उसने कर्मचारी ने मारपीट भी की और 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाते ही गार्ड ने इसकी सूचना पेट्रोल पंप मालिक को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।



