उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में बड़ी लूट हुई है। पांच नकाबपोश बदमाश ऑफिस में घुसे और 24 किलो सोना व 11 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुए लूट की इतनी बड़ी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है।
ये भी पढ़ें- झाड़ियों के बीच मिला नवजात, शारीर पर लग गए थे कीड़े
सोमवार सुबह करीब 9:20 बजे नकाबपोश बदमाश ऑफिस में घुसे। कंपनी ने जिस बॉक्स में गोल्ड के गहने-जेवरात रखे थे, उसमें जीपीएस ट्रैकर लगा रखा था। लुटेरे ट्रैकर निकालकर वहीं फेंक गए ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके। बताया जा रहा है कि कंपनी के इस ऑफिस में 1100 लोगों का सोना जमा था।
ये भी पढ़ें- पिस्तौल लेकर पेट्रोल पंप में घुसे बदमाश, तीन मिनट में लाखों लूटकर हो गए फरार
एएसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि सुंदरवास मेन रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन का ऑफिस है। यहां सोमवार सुबह बाइक पर आए 5 युवक अंदर घुसे। उन्होंने मणप्पुरम गोल्ड लोन के कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर गोल्ड के गहने लूटे और फरार हो गए। कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।



