मुन्नाभाई से भी ज्यादा हाईटेक तरीका अपनाया छात्रों ने चीटिंग के लिए,कान के अंदर ही फिट करा लिया ब्लूटूथ।

0
50

इंदौर के एमजीएम कॉलेज में फिल्म मुन्नाभाई की तर्ज़ पर MBBS की एग्जाम में छात्रों द्वारा नकल करने का मामला सामने आया है।लेकिन इस मामले में ट्विस्ट यह है कि इन छात्रों ने तो कान के अंदर ही ब्लूटूथ फिट करवा लिया।औऱ मुन्नाभाई का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।सोमवार को MGM मेडिकल कॉलेज में MBBS के पुराने बैच के दो स्टूडेंट ऐसे ही मोबाइल के जरिए नकल करते पकड़े गए।

दरअसल इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से मेडिकल कॉलेज व उसके छात्र चार साल पहले ही जबलपुर की मेडिकल यूनिवर्सिटी में शिफ्ट हाे चुके हैं।ये पुराने बैच के वे छात्र हैं, जाे एटीकेटी या फेल हाेने की वजह से पास नहीं हाे पाए, इसलिए इन्हें डी-बैच के छात्र कहा जाता है। यह इनका फाइनल एग्जाम था। इन्हें पास हाेने पर DAVVसे ही डिग्री मिलेगी। नकल प्रकरण अब डीएवीवी के पास भेजा गया है। जिसके बाद डीएवीवी पूरे मामले में आगे कार्यवाही करेगी ।बड़ी बात यह है कि दोनों छात्रों ने नकल करने का एक अनोखा प्रयोग किया था मगर पकड़ा गए। दोनों छात्रों ने नकल के लिए माइक्रो ब्लू टूथ डिवाइस को डॉक्टर से कान में फिट करा लिया था, ताकि बाहर से नजर ही न आए। उसे पकड़ने वाली टीम भी कान से ब्लू टूथ निकाल नहीं पाई। यूनिवर्सिटी ने दोनों छात्रों का केस बनाने के साथ MGM कॉलेज को भी नोटिस जारी किया है। मगर इस पूरी बात से एमजीएम कॉलेज के डीन संजय दीक्षित ने इनकार कर दिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here