दवा सुंघाकर महिला को किया बेहोश, कानों के कुंडल लूटकर ले गए बदमाश

0
39

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में एक बार फिर महिला से लूट हुई है। बदमाशों ने घर पर ही महिला को लूट लिया। बदमाशों ने महिलाओं को बेहोशी की दवा सुंघाकर बेहोश किया और उसके कानों के कुंडल लूटकर भाग गए। महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- कपड़े बदल रही ITI छात्रा का बना वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे रुपये

पुलिस के मुताबिक़, सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी पत्नी ममता के साथ लूट की शिकायत दर्ज कराई है। सुरेन्द्र ने बताया कि उसकी मोटर बाइडिंग की दुकान है। वह सुबह अपने काम पर चला गया था, जिसके बाद घर में उसकी पत्नी अकेली थी। दोपहर करीब एक बजे दो युवकों ने घर की बेल बजाई। पत्नी ने दरवाजा खिला तो बोले कि, वह मंदिर के लिए चंदा इकट‌्ठा कर रहे है।

ये भी पढ़ें- कपड़े बदल रही ITI छात्रा का बना वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे रुपये

दोनों युवकों ने ममता से तेल और 1100 रुपये मांगे। ममता ने देने से मना कर दिया और दरवाजा बंद करने लगी, तभी बदमाशों ने उसे बेहोशी की दवा सुंघा दी और बेहोश कर दिया। बेहोश होने पर दोनों युवक उनके कानों से सोने के कुंडल खोलकर ले गए।

ये भी पढ़ें- मासूम की हत्या करने वाले आरोपी के घर चला बुलडोजर, इलाके में तनाव

डेढ़ घंटे तक ममता घर के बरामदे में बेहोश पड़ी रही। दोपहर करीब 2:30 बजे होश आया। कानों में पहने डेढ़ तोला के सोने के कुंडल गायब थे। इसके बाद तुरंत दुकान पर पहुंचकर पति को लूट की वारदात के बारे में बताया। पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर वारदात की सूचना दी गई। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ ही लुटेरों की तलाश कर रही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here