उज्जैन: चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। उसे जंजीर से लटकाकर दो लोगों ने उसे डंडे मारे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीड़ित उनसे छोड़ देने की गुजार लगा रहा है। वो बार-बार कह रहा है- मैं तेरा मामा हूं, मत मार, मैं मर जाऊंगा…। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
ये भी पढ़ें- फिजिकल एजुकेशन के नाम पर छात्राओं से शिक्षक की गंदी हरकत, पोल खुली तो हुआ फरार
वीडियो उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र के सिजावता गांव का है। आरोपी अर्जुन मोंगिया ने एक युवक पर खेत में पड़ी तलवार चोरी करने का आरोप लगाया था। फिर युवक को बोरिंग लिफ्टर मशीन की जंजीर से बांधकर लटका दिया। इसके बाद उसने अपने साथी संजय जाट के साथ उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें- आईबस में लगी आग, 25 से ज्यादा यात्री थे सवार
वीडियो में फरियादी बार-बार कहता दिख रहा है कि मैं तेरा मामा हूं, मत मार, मैं मर जाऊंगा। इसके बाद भी अर्जुन उसकी लगातार पिटाई करता है। पिटाई के दौरान गांव के कुछ लोग पीड़ित को बचाने भी आते हैं, लेकिन आरोपी युवक सभी को भगा देता हैं। इसके बाद वह लगातार युवक के पैर और कमर पर डंडे मारता रहता है।
ये भी पढ़ें- लिव इन में रह रहे प्रेमी जोड़े के साथ बर्बरता, युवक को गर्म चिमटे से दागा, पिलाई पेशाब
वीडियो में दिख रहा है कि युवक को पीटने के दौरान डंडा फट गया, लेकिन मारने वाला नहीं रुका। पुलिस का कहना है कि आरोपी अर्जुन मोंगिया और संजय ने 4 नवंबर को चोरी का आवेदन दिया था। बताया जा रहा है कि इस पिटाई से युवक दहशत में आ गया और गांव छोड़कर चला गया। उसने थाने में भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वीडियो सामने आने के बाद एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।



